Skip to main content

Bikaner : खाजूवाला बस स्टैंड पर सोया सफाईकर्मी ठंड से चल बसा!

RNE Bikaner.

बीकानेर में हाड़ कंपाने वाली ठंड अब जानलेवा भी हो गई है। जिले के खाजूवाला में एक व्यक्ति की ठंड से ठिठुरकर मौत हो गई। हालांकि पुलिस-प्रशासन से मौत की वजह ठंड होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन जिस हालात में शव मिला है उससे साफ लगता है कि पूरी रात बगैर कंबल-रजाई सोने से मौत हुई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाजूवाला में बस स्टैंड पर सफाई करने वाले 50 वर्षीय तरसेम का शव मिला है। सफाई के बाद वह बस स्टैंड पर ही सो गया था। शायद ओढ़ने के लिए कुछ नहीं था। ऐसे में ठिठुरकर प्राण त्याग दिये।


मृतक के भाई बलकार सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई तरसेम सिंह (50) बस स्टैंड पर साफ-सफाई करके अपना जीवन यापन करता था। रोडवेज बस स्टैंड पर बने शौचालय के पास रात गुजारता था। 31 दिसम्बर की रात वह शौचालय के पास सोया था। संभव है कि उसके पास ओढ़ने के लिए कुछ नहीं था। एक जनवरी की सुबह लोगों ने उसे देखा, तब तक मौत हो चुकी थी। वह अर्द्धनग्न अवस्था में ही चारपाई पर पड़ा था। मृतक तरसेम के भाई बलकार सिंह ने पुलिस को बताया कि सर्दी में ठिठुरन के चलते उसकी मौत हुई है।