बीकानेर में स्वाइन फ्लू हाई अलर्ट : रविवार को दवा भंडार खुला, जिले में जहां भी टेमीफ्लू नहीं, वहां भेजी दवाई
- एक दिन में 13 रोगी रिपोर्ट होने के बाद पूरे जिले में मरीजों की तलाश
- जिन घरो में रोगी रिपोर्ट हुए उनके आस-पास रहने वाले 50 लोगों की स्क्रीनिंग
आरएनई, बीकनेर।
एक ही दिन में 13 स्वाइन फ्लू रोगी रिपोर्ट होने के बाद बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर आ गया है। रविवार को छुट्टी के दिन भी दवा वितरण केन्द्र का गोदाम खोला गया और जिलेभर के हॉस्पिटल्स से कहा गया जहां भी टेमीफ्लू नहीं है वे तुरंत यहां से लेकर जाएं। पूरे जिले में दवाई की उपलब्धता की सूचना भी मांगी गई है। इसके साथ ही हर उस घर में स्वास्थ्य टीम पहुंची जहां रोगी रिपोर्ट हुए हैं। उस घरवालों के साथ ही आस-पास रहने वाले 50 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। सभी को मास्क पहनने और आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई।
हर जगह गई टीमें :
सीएमएचओ डा.मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया, रविवार को छुट्टी के दिन खासतौर पर स्वाइन फ्लू स्क्रीनिंग का काम किया गया। इस दौरान बीकानेर शहर से लेकर लूणकरणर, खाजवूाला, केला, सतलेरा सहित उन सभी गांवों में टीमें भेजी गई जहां से रोगी रिपोर्ट हुए हैं। इन टीमों ने पॉजिटिव रोगी के घरवालों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही आस-पास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की।
दवाइयां उपलब्ध, अतिरिक्त इंतजाम :
सीएमएचओ डा.पंवार का कहना है पीबीएम हॉस्पिटल सहित जिलेभर में स्वाइन फ्लू के दौरान उपयोग होने वाली दवाई टेमीफ्लू उपलब्ध है। इसके बावजूद रविवार को ड्रब डिस्ट्रीब्युशन वेयर हाउस खुला रखा गया। जिलेभर में जहां भी दवाई कम है उन सभी जगहों पर भेजी गई।
मामला यह है :
शनिवार को एसपी मेडिकल कॉलेज की स्वाइन फ्लू लैब से आई रिपोर्ट में एक साथ 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पीबीएम हॉस्पिटल से लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड पर आ गया। पीबीएम में स्वाइन फ्लू वार्ड के लिए अतिरिक्त बैड का प्रावधान किया गया।