Skip to main content

शैक्षिक सम्मेलन : MLA ताराचंद सारस्वत, विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, गिरधारी महिया सम्मेलनों में पहुंचे

  • “राष्ट्रीय” का बज्जू, “शेखावत” का महारानी स्कूल में हुआ सम्मेलन
  • शिक्षकों ने किया मंथन, सरकार ने 28 को 04 बजे विचार के लिए बुलाया
  • विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, गिरधारी महिया सम्मेलनों में पहुंचे

RNE Bikaner.

राजस्थान के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने दो दिन लगातार शैक्षिक सम्मेलन कर शिक्षा, शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा नीति जैसे विषयों पर मंथन किया। अब सरकार ने शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों को विचार-विमर्श के लिए 28 अक्टूबर को जयपुर बुलाया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के मुताबिक 28 अक्टूबर को सायं 04:00 बजे शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। निदेशक आशीष मोदी के मुताबिक इस मीटिंग में नवीन शिक्षा नीति पर चर्चा होगी। मीटिंग सभी संघों-महासंघों के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे और लिखित प्रस्ताव के साथ पहुंचेंगे।

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्मेलन में पहुंचे बिहारीलाल बिश्नोई :

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का शैक्षिक सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू खालसा में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा, विद्यार्थी को नवीन ज्ञान प्राप्ति की और अग्रसर करने, उसे अपनी विशिष्ठता को पहचानने के अवसर प्रदान करने, सामाजिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं के प्रति सवेदनशील और जागरूक बनाना शिक्षक का मूल दायित्व है। उप जिला प्रमुख प्रतिनिधि हुकमाराम विश्नोई ने शिक्षको को शिक्षा क्षेत्र के नवाचारो से जुड़े रहते हुए विद्याथियों को लाभान्वित करने का आव्हान किया। उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने कहा कि केवल ज्ञान से भरा हुआ ही पर्याप्त नहीं बल्कि सिखाने की कला में निपुण होने वाला शिक्षक ही प्रभावशाली बनता है। प्रदेश पर्यवेक्षक एवं प्रदेशमंत्री नरेश सोलकी ने कहा, शिक्षकों को संकल्पित भाव से संगठन के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ साथ समय समय पर आहुती के लिए तैयार रहना होगा।

विशिष्ठ अतिथि प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि निरन्तर नवीन कार्यकर्ताओं का निर्माण होने से ही संगठन का विस्तार सम्भव है। इसलिए शैक्षिक क्षेत्र में उन्नयन का कार्य करने के लिए शिक्षकों व पदाधिकारियों को और अधिक सक्रियता एवं मनोयोग से कार्य करना होगा। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ तेतरवाल, केप्टन मोहनलाल गोदारा, सुनीता विश्नोई, नरेश सोलकी, चन्द्रकला आचार्य ने विचार रखे। कार्यक्रम में 22 सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मोडायत संरपच ओमप्रकाश खीचड, रामजरा भादू, पूर्व सरंपच, धनश्याम मादू कृषि मण्डी सचिव, मदनसिंहभाटी पंचायत समिति सदस्य, जिलाध्यक्ष मोहनलाल मादू, सम्मेलन संयोजक गोर्वधनराम, सहसंयोजक मगनसिंह सोढा, मंडल सयुक्त मंत्री ओमप्रकाश भादू, महावीर धतरवाल, अनिल सोनी जगदीश मंडा, विकास पंवार, दिनेश आचार्य, राजेन्द्र व्यास, श्रीराम खिलेरी, अलसीराम विश्नोई, पुनमचन्द विश्नोई नरसिंह सोढा आदि शिक्षक नेताओं ने भी अपने विचार रखे।

प्रबोधकों को आश्वासन : एमएलए सारस्वत-मेघवाल, रविशेखर पहुंचे सम्मेलन में

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का दो दिवसीय जिला शैक्षिक सम्मेलन बीदासर हाऊस में हुआ। जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह शेखावत ने बताया कि प्रथम चरण के उद्‌धघाटन में ताराचन्द सारस्वत विद्यायक श्री डूंगरगढ़ एवम् खाजूवाला विद्यायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में केन्द्रीय केबिनेट मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि रविशेखर मेघवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

श्रीइंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने प्रबोधक संवर्ग की एकमात्र मांग पूरानी सेवा गणना को प्रभावी ढंग से रखकर मुख्यमंत्री स्तर पर हल करवाने तथा सम्मानजनक DPC के पक्ष में अपना हर सम्भव प्रयास करने की बात कही। खाजू‌वाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने भी कहा कि प्रबोधक संवर्ग ने उस समय दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई जहाँ सुविधा के नाम पर पेड़, झोपड़ी तथा खाली चराई थी। विषम परिस्थितियों में सेवा का लाभ मिले इस हेतु संयुक्त रूप से प्रयास हेतु विधानसभा में पुरजोर तरीके से रखकर प्रबोधक संवर्ग की मांगों का उचित हल’ करवाने का प्रयास करेंगे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र शर्मा एवं सहायक निदेशक भंवर लाल समां ने प्रभावी ढंग से प्रबोधकों की मांग रखने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सेवानिवृत 14 प्रबोधकों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र आचार्य ने किया ।

शिक्षक संघ शेखावत के सम्मेलन में बोले महिया :

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत बीकानेर का दो दिवसीय 62 वां जिला शैक्षिक सम्मेलन राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कामरेड गिरधारीलाल महिया पूर्व विधायक डूंगरगढ़ ने कहाँ की शैक्षिक हितों के लिये धरातल पर संघर्ष करने वाला एक मात्र संगठन राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत है। विशिष्ट अतिथि महेंद्र कुमार शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बीकानेर, मुख्य वक्ता जगदीश यादव NMOPS प्रदेश महासचिव, संगठन के प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, सोहनलाल गोदारा ,संजय पुरोहित, कोजाराम सियाग, पृथ्वीराज लेघा, प्रधानाचार्य शारदा पहाड़िया, महेन्द्र भंवरिया आदि ने संबोधित किया।

शिक्षक संघ भगत सिंह का सम्मेलन ब्रह्म बगीचे में :

राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह के तत्वावधान में स्थानीय ब्रह्म बगीचे में दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर पुरोहित, जिलाध्यक्ष अनिल जोशी, धर्मेंद्र भदानी, हिमांशु दाधीच, वेणुगोपाल पुरोहित, राजकुमार पुरोहित, अशोक श्रीमाली, राधाकृष्ण गहलोत, पुरुषोत्तम स्वामी, रामस्वरूप शर्मा, शैलेंद्र कुमार, सूर्यकांत रंगा, विक्रम रंगा, किशन सुथार, और अनिल कुमार रोहिल्ला सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षक संघ प्रगतिशील : शिक्षाधिकारी बोड़ा ने शिक्षक के दायित्व बताए

राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का शैक्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज भवन, कचहरी परिसर में हुआ ।अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री गुलाब नाथ योगी ने की। सम्मेलन में गुणात्मक सुधार एवं विभिन्न शिक्षण बिंदु पर चर्चा की। वार्षिक प्रतिवेदन माया पारीक जिला महिला मंत्री ने रखा। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार बोड़ा (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ,माध्यमिक शिक्षा) बीकानेर ने कहा, शिक्षक समाज को नई दिशा दिखाता है और एक सभ्य समाज की स्थापना करता है। शिक्षक ही वह स्रोत है जिससे मनुष्य का निर्माण होता है । मुख्य अतिथि भंवर लाल शर्मा सहायक निदेशक, निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा ) बीकानेर ने कहा, शिक्षकों को कई प्रकार के कार्य करने के साथ-साथ मूल कार्य भी शिक्षक पूरी निष्ठा के साथ करना होता है और इसमें शिक्षक सफल भी हैं। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक, प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा सलाहकार मंडल अध्यक्ष सुभाष आचार्य, नरेश पोपली, सुनीता गुलाटी आदि ने विचार रखे। संचालन आनंद पारीक ने किया।