
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने अपनी कार्यसमिति बैठक में मदान मार्केट हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि
RNE, BIKANER.
बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल की कार्यसमिति बैठक मॉर्डन मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं प्रस्तावों पर गहन चिंतन मनन किया गया।
मदान मार्केट हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर सीटी कोतवाली थाने के सामने मदान मार्केट में हुए हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि हादसे से पूरा शहर शोकाकुल है। सभी सदस्यों ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शोक प्रस्ताव और मुआवजा की मांग
वरिष्ठ सदस्य श्री जानकी प्रसाद हर्ष ने हादसे पर शोक प्रस्ताव रखा। सचिव संजय सांड ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की। राठी ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हमें सतर्क एवं सावधान रहना होगा।
बैठक में उपस्थित सदस्य
इस अवसर पर मण्डल के प्रचार मंत्री सुशील यादव, माणक कोचर, विनोद भोजक, किशन लोहिया, साजिद सुलेमानी, तोला राम चांडक, रामदयाल, रवींद्र, कमल बोथरा, अनिल सोनी, दामोदर माहेश्वरी, विनोद धानुका, मनोज सोलंकी, भागीरथ ओझा, शिव सिंह शेखावत, इमरान राठौड़, विजय रांका, मनोज कल्ला, राजू सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।