Skip to main content

रेजीडेंट्स की डिमांड: आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करो, नहीं तो हड़ताल

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी सहित आक्रोशित डॉक्टर थाने में मौजूद

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में एक बार फिर रेजीडेंट डॉक्टर्स और मरीज के रिश्तेदार भिड़ गये और डॉक्टर्स ने हड़ताल करने की चेतावनी दी है। मामला शांत करने के लिये मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी सहित सभी प्रमुख डॉक्टर पहले मौके पर पहुंचे और अब सदर थाने में मौजूद हैं। रेजीडेंट डॉक्टर इस बात पर अड़े हैं कि मारपीट के आरोपी मरीज के रिश्तेदार को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामला क्या है:
दरअसल पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में मरीज के रिश्तेदार और सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर के बींच कहासुनी हो गई जो बाद में धक्कामुक्की तक पहुंच गई। रेजीडेंट डॉक्टर्स का आरोप है कि मरीज के रिश्तेदारों ने मारपीट की और मारने के लिए पीछे भी भागे। ऐसे में रेजीडेंट डॉक्टर ओमप्रकाश भागकर रेड एरिया में पहुंचे और गेट बंद कर खुद को बचाया। थोड़ी देर में बाकी डॉक्टर ट्रोमा सेंटर में एकत्रित हो गए। इस बात पर अड़ गए कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

अधिकारी मौके पर पहुंचे:
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.पी.के.सैनी सहित सभी वरिष्ठ डॉक्टर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों से बात की। रेजीडेंट डॉक्टर इस बात पर अड़े रहे कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हड़ताल करेंगे। ऐसे में प्राचार्य डा.सोनी, सुपरिटेंडेंट डा.सैनी भी रेजीडेंट डॉक्टर्स के साथ सदर थाने पहुंचे। यहां लंबी बातचीत के बाद रिपोर्ट करवाना तय हुआ। इस बीच पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन भी किया है। उसे थाने में रखा गया है।

मां को लाया था, जल्दी दिखाने के लिए हुई लड़ाई:

अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मारपीट का आरोपी अपनी मां को दिखाने आया था। डॉक्टर से जल्दी देखने को कह रहा था और इसी वजह से आवेश में भी आ गया।