मौसम : भोर की बारिश ने तापमान कम किया, बादलों ने स्वागत किया सोमवार का
RNE, BIKANER .
रात की बूंदाबांदी और भोर की हल्की बारिश ने दिन की शुरुआत सुहावनी कर दी। लोगों की आंख खुली तब बारिश से घर के आगे की सड़क गीली थी। हल्की हवा मौसम को और बेहतर बना रही थी।
बारिश के बाद भी आकाश में बादलों का डेरा था। जो धीरे धीरे हवाओं के साथ बिखरने लगा। मगर छितराये बादल आकाश में छाए रहे। हवा रुकी तो उमस का असर बढ़ गया। सूरज भी आज देर से बादलों की ओट से निकल सका।
मौसमअच्छा होने के कारण मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या आज अधिक थी। लोग भी मौसम का लुत्फ लेने के लिए घरों के बाहर आकर बैठे हुए थे।
कल भी पारा आंधी व हवाओं के कारण तीखे तेवर नहीं दिखा सका। अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान भी 24.2 पर रुका। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी।