Skip to main content

Bikaner : महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने राजसखी बीकाणा मेले का आयोजन, सिद्धि कुमारी एवं जिला कलेक्टर करेंगी उद्घाटन

RNE, BIKANER.

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं राजीविका स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध के उ‌द्देश्य से 5 से 11 मार्च 2025 तक जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट परित्तर में ‘राजसखी बीकाणा मेला 2025’ का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त मेले का उ‌द्घाटन सुश्री सिद्धि कुमारी, माननीया विधायक एवं जिला कलक्टर महोदया द्वारा दिनांक 5 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे किया जाएगा। जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि उक्त मेले में राज्य भर से 60 महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों की स्टॉल के माध्यम से भव्य प्रदर्शनी की जाएगी।

प्रतिदिन सांयकाल में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा महिला सशक्तिकरण, वित्तीय समावेशन, जैविक खेती, व्यावसायिक संवर्द्धन कार्यशालों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं को जानकारी प्रदान की जाएगी।