Skip to main content

आरोप: गर्मी में सड़क पर मजदूरी करवाई, बीमार हुआ तो हॉस्पिटल में छोड़ गये

  • खादीकर्मी श्यामसुंदर जोशी की मौत पर आक्रोश
  • पुलिस की मौजूदगी मंे समझौते के बाद शव उठाया

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक श्यामसुंदरजोशी खादी मंदिर में कर्मचारी था। आरोप है कि उससे गर्मी में सड़क पर मजदूरी का काम करवाया। लू लगने के बाद हॉस्पिटल पहुंचाकर साथ वाले चले गये। खादी मंदिर से कोई जानकारी लेने नहीं आया। बाद में घरवालों ने हॉस्पिटल पहुंच पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी को मौके पर बुलाया। जोशी ने विधायक जेठानंद व्यास से बातचीत करने के साथ ही डॉक्टर्स से बात की युवक को आईसीयू मंे शिफ्ट किया गया लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

दूसरी ओर पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि ट्रक बैक करते व्यक्त ड्राइवर ने ध्यान नहीं रखा जिससे चोट लगी। इलाज के दौरान मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता जे.पी.व्यास मौके पर पहुंच गये। उन्होंने मौत के लिए खादी मंदिर प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए इसकी जांच करवाने की मांग उठा दी। व्यास का आरोप है कि कर्मचारी को ट्रक में सामान के साथ जयपुर रोड भेजा। ट्रक खराब होने पर वहीं खड़े रहकर ठीक करवाया। बाद में मौके पर जाकर अनलोडिंग और लेवलिंग का काम भी करवाया। इससे मौके पर ही पक्षाघात हो गया।  कांग्रेस नेता आनंद जोशी, राजकुमार किराड़ू, दुर्गादास छंगाणी आदि भी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुुंच गये।

माहौल मंे तनाव गहराने की जानकारी मिली तो कलेक्टर ने मौके पर तहसीलदार को भेजा लेकिन एक बात पर प्रदर्शनकारियों और प्रशासनिक अधिकारी में कहासुनी हो गई। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एडीएम आदि के कहने पर मामले पर बातचीत करने प्रतिनिधिमंडल ऑफिस पहुंचा। यहां इंदुभूषण गोयल, जवाहर सेठिया आदि से बातचीत में खादी मंदिर की ओर से तीन लाख तथा अन्य परिलाभ तुरंत उपलब्ध करवाने सहित मृतक की पत्नी को नौकरी देने पर समझौता हुआ। प्रशासन एवं सरकार की ओर से पांच लाख रूपए राहत मुहैया करवाने का आश्वासन दिया गया।इसके बाद शव उठाया गया।