Skip to main content

बीकानेर के आदित्य अचार्य का UPSC में चयन, 96वीं हासिल कर IPS बने

RNE, BIKANER.

बीकानेर के आचार्य चौक निवासी आदित्य आचार्य ने UPSC परीक्षा में 96 रैंक हासिल कर बीकानेर का मान बढ़ाया है।

आदित्य मूल रूप से बीकानेर के शहरी परकोटे के आचार्य चौक के निवासी है लेकिन आदित्य अपने माता-पिता के साथ जयपुर में रह रहे है। होनहार विद्यार्थी आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर तथा ग्रेजुएशन जे.एन. यू दिल्ली से की है। आदित्य के चाचा बृजराज आचार्य (श्रमिक नेता जलदाय विभाग) का कहना है बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे आदित्य ने यह सपना संजोया जो उनके अथक प्रयास और लगन ने पूरा किया।