
14 वीं संतान के पिता बने अरबपति एलन मस्क, चार पार्टनर से हुई है मस्क के कुल 14 संतान
RNE Network
अमेरिकी सरकार में शामिल अरबपति एलन मस्क 14 वें बच्चे के पिता बन गए हैं। मस्क के चार पार्टनर से अब तक कुल 14 संतान हो गई है।मस्क की पार्टनर शिवान जिलिस ने इसकी सूचना एक्स पर दी। शिवान से मस्क को यह चौथा बच्चा है। बच्चे का नाम सेल्डन लीकगर्स है। 53 वर्षीय एलन मस्क के 14 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उन्हें 6 बच्चे थे।
एक का निधन हो गया। इसके अलावा संगीतकार ग्रीमस के साथ भी मस्क के 3 बच्चे हैं। लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर ने हाल ही दावा किया कि मस्क उसके पांच माह के बच्चे के पिता हैं। मस्क के पहली पत्नी और कनाडा मूल की लेखिका जस्टिन विल्सन से 5 बच्चे हैं, जिनमें जुड़वां बच्चे ग्रिफिन – विवियन और काई – सेक्सन – डेमियन ( ट्रिपल ) शामिल है। मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा की जन्म के 10 हफ्ते बाद ही बीमारी से मौत हो गई थी।