मनोज तिवारी ने एतराज किया, इसे लोकतंत्रीय नहीं माना
RNE, NETWORK .
दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेकर काम संभालने के बाद भी सीएम कुर्सी खाली रखने के आतिशी के निर्णय की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है और इसे लोकतांत्रिक नहीं माना है।
दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली है मगर सीएम कुर्सी खाली छोड़ने का अर्थ है कि वे अपने को सीएम नहीं मानती। वे किसी और के कहने से चलेगी।
तिवारी ने कहा कि चुनाव में जनता किसे सीएम चुनती है, ये तो चुनाव के बाद पता चलेगा। अभी तो इस तरह का निर्णय नहीं करना चाहिए। भाजपा सांसद ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ने को सही नहीं माना है।