भाजपा नेताओं ने कहा, दूरदर्शी बजट, तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के साथ बुनियादी ढांचे का विकास होगा
RNE, Bikaner.
विधायक सारस्वत ने कहा, ‘बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी’
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट आत्मनिर्भर भारत की राह प्रशस्त करने वाला बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है। उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की शहरी आवास जरूरतों को पूरा किए जाने, छह करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री आधारित करने, 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने, मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराने, महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने, 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री करने, विधायक ने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान का बजट है। माताओं, बहनों, बेटियों को आगे बढ़ाने वाला एवं निम्न व मध्यमवर्ग को सशक्त बनाने वाला लेखा-जोखा है।
किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट – सिद्धि कुमारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं को सशक्त करने वाला बजट विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज बताया है ‘नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया है विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना लाई जाएगी, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी ये स्वागत योग्य है मुद्रा लोन की रकम अब 10 लाख से 20 लाख करने से छोटे उधमियों को लाभ मिलेगा। यह बजट बहुत ही ठोस राजकोषीय समेकन प्रस्तुत करता है। पहली बार, एक अभिनव योजना आई है जो देश की शीर्ष 500 कंपनियों में बड़ी संख्या में हमारे युवाओं को इंटर्नशिप देने में सक्षम है।
बजट पर खाजुवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की प्रतिक्रिया
खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट सभी के लिए पर्याप्त अवसर पैदा करने के लिए प्राथमिकताओं पर निरंतर प्रयास करने की परिकल्पना है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा।
देश भर में 1 करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की शुरुआत की जाएगी, किसानों के लिए मोदी सरकार सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की हैं।
पीएम आवास योजना के तहत 3 लाख आवास की घोषणा। यह बजट आत्मनिर्भर और सशक्त भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। विकसित भारत की दिशा में वर्ष 2024-25 के केंद्रीय बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी तथा माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं
बजट 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों को साकार करने वाला: विद्यायक व्यास
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 140 करोड़ से अधिक देशवासियों की उम्मीदों को साकार करने वाला है। यह आत्मनिर्भर होते भारत की तस्वीर है। इस बजट में युवा, महिला, वृद्ध, विद्यार्थी, किसान और निम्न आय वर्ग के लोगों के हितों का ध्यान रखा गया है। टैक्स स्लैब में बदलाव का सबसे बड़ा लाभ मध्यम वर्गीय परिवारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1 करोड़ युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका और मुद्रा लोन की राशि बढ़ाकर केंद्र सरकार ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का यह बजट देश और प्रदेश के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा।भारत राष्ट्र की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत सातवां बजट 140 करोड़ भारतीयों की आशानुरूप बजट है जिससे विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और सुदृढ़ भारत बनेगा। प्रचुर रोजगार सृजन, कृषि और मजबूत खाद्य आपूर्ति श्रृंखला निर्मित होगी। बजट में टैक्स स्लैब में परिवर्तन से करदाता को लाभ होगा। यह भारत के प्रत्येक वर्ग को समृद्ध करने वाले इस बजट से भारत निश्चित रूप से पांच ट्रिलियन इकोनामी के लक्ष्य को पूरा करेगा ऐसा हमारा विश्वास है। बजट दूरदर्शी और जनहितकारी है।
नए भारत के निर्माण को तीव्रता प्रदान करने वाला सर्वसमावेशी और जनहितैषी बजट
राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बजट को नए भारत के निर्माण को तीव्रता प्रदान करने वाला सर्वसमावेशी और जनहितैषी संतुलित दस्तावेज बताया है। डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट में जहां एक और कैंसर दवाओं, सोलर सेट, मोबाइल फोन और चार्जर जैसी आवश्यक सेवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है तो दूसरी और नई टैक्स रिजीम के माध्यम से कर स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। बजट में वेतनभोगी वर्ग, पहली नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं, किसानों और महिलाओं सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। युवाओं के लिए मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना स्वागत योग्य कदम है। साथ ही करों को सरल बनाने, करदाता सेवाओं में सुधार, कर निश्चिंतता प्रदान करने के प्रयास भी स्वागत योग्य हैं। भाजपा के पूर्व जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने भी आम बजट के प्रावधानों का स्वागत करते हुए इसे सर्वस्पर्शी और देश हित में प्रस्तुत जनकल्याणकारी विजन डॉक्यूमेंट बताया है।
वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया बजट मोदी की गारंटी का बजट है – विजय आचार्य
बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं नए भारत को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का रोड मैप है नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं माननीय वित्त मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया आचार्य ने कहा इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं और आम आदमी पर फोकस किया गया है ये मोदी की गारंटी का बजट है।
बजट आम आदमी,किसान, युवा, विद्यार्थियों, कर्मचारियों सहित गरीब कल्याण वाला – एडवोकेट अशोक प्रजापत
भाजपा जिला प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि बजट निश्चित रूप से आम आदमी किसान,युवा,कर्मचारी, महिलाए,विद्यार्थियों सहित गरीब कल्याणकारी बजट पेस किया। एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि लगभग सभी योजनाओं का लाभ बीकानेर को मिलने वाला है। हर घर की मुख्य जरूरत मोबाइल के दामों में कमी की है,विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन से उच्च शिक्षा में लाभ मिलेगा,साथ की टैक्स में भी छूट दी गई है, किसानों के नए क्रेडिट कार्ड बनेंगे,युवा कौशल को बढ़ावा दिया जाएगा। सभी वर्गो को संबल प्रदान करने वाला बजट है स्वागत योग्य बजट पेश किया है।
बजट ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना-मेयर सुशीला कँवर
देश के बजट पर मेयर सुशीला कँवर की प्रतिक्रिया, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प और ‘नए भारत’ को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का ‘रोड मैप’ है,
“नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख और सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार।
अमृतकाल का सुनहरा बजट: पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य
पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य की बजट पर प्रतिक्रिया कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से ‘अमृतकाल’ का सुनहरा दस्तावेज है इसमें विकसित भारत 2047 को केंद्र में रखकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को आकार दिया गया है। युवा वर्ग व किसान वर्ग के लिए इसमें जनहितैषी बिंदुओं को शामिल किया गया है।
विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट– श्रवण सिंह बगड़ी
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने इसे विकसित भारत के सपने को साकार करने वाले बजट बताते हुए कहा कि यह बजट नए कीर्तिमान स्थापित करेगा यह बजट युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है यह बजट युवाओं को रोजगार देने, कौशल को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण का बजट है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, भाजपा नेता मोहन सुराणा, अविनाश जोशी, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, महेश मूंड, हनुमान सिंह चावड़ा, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र राजवी, विजय उपाध्याय, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, भंवरलाल जांगिड, कमल आचार्य, नरसिंह सेवग ने बजट की सराहना की ओर पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई।
अमृतकाल का सुनहरा बजट: -डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत
केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में ‘केन्द्रीय बजट 2024-25’ पेश किया। बजट के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज़ से ‘अमृतकाल’ का सुनहरा दस्तावेज है। इसमें विकसित भारत 2047 को केंद्र में रखकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को आकार दिया गया है। युवा वर्ग व किसान वर्ग के लिए इसमें जनहितैषी बिंदुओं को शामिल किया गया है। कोरोना की विभीषिका के पश्चात बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश की आर्थिक नीतियों में विकास की समग्र सरंचना खड़ी की गई जिसके फलस्वरूप आज भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओ में शुमार है। सरकार ने बजट में अपनी नीतियों के माध्यम से तीसरे कार्यकाल को अति- महत्वपूर्ण बनाने की दिशा में दीर्घजीवी कदम बढ़ाये है।