Skip to main content

अर्जुन मेघवाल, राजेंद्र राठौड़, सुशीला डूडी ने जताई संवेदना

RNE, BIKANER .

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ और नोखा विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी ने श्रीमती कुसुमलता शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। कुसुमलता जी के पुत्रों कदम कुमार हरीश बी शर्मा के नाम भेजे शोक पत्र में उन्होंने आत्मशांति की प्रार्थना की है।

छठे दिन की बैठक में आज श्रीमती कुसुमलता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, अनिल आचार्य, किशोर न्याय बोर्ड में मेंबर मजिस्ट्रेट
किरण गौड़, नगर निगम में में नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार,समाज सेवी व व्यवसायी कन्हैया लाल जोशी, जुगल राठी, अशोक धारणिया, गौरव शर्मा, विनोद भोजक सिंथेसिस से जेठमल सुथार, श्वेत गोस्वामी, लोकेश गोस्वामी, प्रखर गोस्वामी ने श्रीमती शर्मा के निधन पर शोक जताया।

पत्रकार लक्ष्मण राघव, मनमोहन अग्रवाल, मुकेश पूनिया, जयनारायण बिस्सा, विमल छंगाणी, सुमित व्यास,राजेश ओझा,राजेश छंगाणी, नरेश मारू, शिव भादाणी, गिरिराज भादाणी, राजा जोशी,राजा सांखी ने निवास पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, शिक्षाविद कमल व्यास, साहित्यकार अविनाश व्यास, शांतिप्रसाद बिस्सा, बुलाकी शर्मा, नवनीत पाण्डे, जाकिर अदीब, जिया उल हसन कादरी, असद अली अली, अब्दुल शकूर सिसोदिया, प्रशांत बिस्सा, गौरीशंकर प्रजापत ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजनेता दिलीप जोशी,भाजयुमो के देहात अध्यक्ष जसराज सींवर, भाजपा नेताजतिन सहल, गौरीशंकर जोशी, सुशील शर्मा,भूपेंद्र शर्मा, मनीष सोनी,पंकज अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।