BJP Rajasthan : भजनलाल सरकार के एक साल के कार्यक्रमों की जिम्मेदारी राजेन्द्र राठौड़ को
RNE Network Jaipur.
राजस्थान भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने के अवसर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। भाजपा प्रदेशाध्यकस मदन राठौड़ ने इस जिम्मेदारी की घोषणा की है।
जानिये क्या है जिम्मेदारी :
दरअसल भाजपा सरकार का एक साल कार्यकाल होने के मौके पर 12 से 17 दिसंबर तक आयोजन हो रहे हैं। इनमें राइजिंग राजस्थान के कार्यक्रम भी शामिल हैं। ऐसे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन कार्यक्रमों में सहयोग के लिए राजेन्द्र राठौड़ को संयोजक बनाया है।
आदेश में कहा गया है कि सरकार के सफलतम एक वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग के लिए संगठन द्वारा संयोजक नियुक्त किया गया है।