Skip to main content

Blast in Bikaner : बढ़ता जा रहा ब्लास्ट का दर्द, 03 मौत, 04 अब भी दबे होने की आशंका, 12 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

RNE Bikaner.

राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह एक मार्केट में बनी कई दुकानों में से एक में सिलेंडर फटने से हुए हादसे का दर्द बढ़ता जा रहा है। सिलेंडर फटने से बेसमेंट की दुकान में छत गिर गई।

blast in bikaner

अब तक मलबे में से तीन शव निकाले जा चुके हैं। 10 घायलों केा हॉस्पिटल पहुंचाया गया जिनमें से चार की स्थिति गंभीर है। इसके बावजूद अभी भी चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। लगभग 12 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है जो रात में भी जारी है।

दरअसल बीकानेर के नया कुआं इलाके में बने एक मार्केटनुमा भवन में बुधवार सुबह सिलेंडर विस्फोट से बेसमेंट वाली दुकान की छत गिर गई। इस पूरी बिल्डिंग में ज्वैलरी निर्माण, कटाई, छिलाई, नग सैटिंग, डाइ बनाने जैसे काम की छोटी-छोटी कई दुकाने हैं। लगभग हर दुकान में गैस सिलेंडर का उपयोग होता है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां 20 से 25 लोग मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।

यहां समीप ही चाय की दुकान करने वाले वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिल्डिंग में ब्लास्ट होने से कुछ ही मिनट पहले वह लगभग 25 कप चाय का ऑर्डर सप्लाई करके आया था। दूसरी ओर देर रात तक मलबे में से 13 लोगों को निकाला गया जिनमें से तीन की मौत हो गई। 10 को पीबीएम हॉस्पिटल ले जाया गया।

बुधवार सुबह जब यह हादसा हुआ तो पीबीएम हॉस्पिटल में मास कैज्युअलिटी आने की सूचना दी गई। चूंकि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर होने के साथ ही मॉक ड्रिल की तैयारियां भी चल रही थी। ऐसे में डॉक्टर्स-स्टाफ ने एकबारगी इस सूचना को मॉक ड्रिल ही माना।

इससे इतर जब घायल और शव हॉस्पिटल पहुंचने लगे तो अचानक अफरा-तफरी मच गई। ट्रोमा सेंटर में सर्जरी वार्ड खाली करवाया। आईसीयू बैड पर गंभीर मरीजों को भेजा। बर्न यूनिट में भर्ती किया और कम चोट वालों को आपातकालीन इकाई में रखकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी, हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.सुरेन्द्र वर्मा, सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.मनोहर दवां आदि खुद मौजूद रहे और ट्रीटमेंट शुरू करवाया। इन सबके बीच आईजी ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी और नेता भी हालात जानने हॉस्पिटल पहुंचे।इन नेताओं में भाजपा की शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ भी शामिल रही।

पूर्व मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने हादसे पर दुख जताया और डॉक्टर्स से फोन पर हाल जाना। हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा.सुरेन्द्र वर्मा ने कहा, सभी घायलों का आते ही इलाज शुरू कर दिया। सभी दवाइयां और आवश्यक उपकरण उपलब्ध है। घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रहेगी।

केन्द्रीय मंत्री एवं बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने हादसे पर दुख जताया है। कहा, यह बहुत दुखद हादसा है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना मंत्री मेघवाल ने की।

इन सबके बीच मौके पर हालात देर रात तक बिगड़े हुए हैं। आशंका है कि मलबे में तीन से चार लोग अब भी दबे हैं। ऐसे में लगभग 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कोतवाली थानाधिकारी जसवीर कुमार कहते हैं, यह बहुत दर्दनाक हादसा है। अभी रेस्क्यू चल रहा है। तीन-चार लोगों के और दबे होने की आशंका है। फिलहाल कोई रिपोर्ट-एफआईआर नहीं हुई है। रेस्क्यू के बाद ही ऐसी कार्रवाई होगी।

दूसरी ओर नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा कमोबेश पूरे दिन रेसक्यू के दौरान मौके पर रहे लेकिन भवन के गुणवत्ता, निर्माण की खामियां या नियमानुसार निर्माण नहीं होने से जुड़ी किसी बात पर अब तक चर्चा नहीं की। प्रशासन फिलहाल पूरी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन पर ध्यान दे रहा है। यह पूरा होने के बाद बाकी कार्रवाई होगी।