
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम बनाया, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी अपलोड किये गए
RNE Network
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने शिक्षा सत्र 2024 – 25 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने इस बार अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का सफल आयोजन किया था। उस परीक्षा के होते बोर्ड अब अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लग गया है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय ( बाहरवीं ) और माध्यमिक प्रवेशिका, व्यावसायिक ( दसवीं ) परीक्षा के लिए शनिवार से कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। शनिवार सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम शुरू हो गया। यह 9 अप्रैल तक कार्यरत रहेगा।