Skip to main content

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए कंट्रोल रूम बनाया, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी अपलोड किये गए

RNE Network

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने शिक्षा सत्र 2024 – 25 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को अंतिम रूप देना आरम्भ कर दिया है। इससे पहले बोर्ड ने इस बार अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) का सफल आयोजन किया था। उस परीक्षा के होते बोर्ड अब अपनी परीक्षाओं की तैयारी में लग गया है।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक, वरिष्ठ उपाध्याय ( बाहरवीं ) और माध्यमिक प्रवेशिका, व्यावसायिक ( दसवीं ) परीक्षा के लिए शनिवार से कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र वर्मा के अनुसार अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। शनिवार सुबह 6 बजे कंट्रोल रूम शुरू हो गया। यह 9 अप्रैल तक कार्यरत रहेगा।