Skip to main content

रेसा के 26वें अधिवेशन में शिक्षा क्षेत्र पर मंथन, शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए नई रणनीतियों पर जोर

RNE Bikaner.

राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) के 26वें प्रांतीय अधिवेशन में बीकानेर के मनीष कस्वां को प्रांतीय महामंत्री पद के लिए निर्वाचित किया गया है। यह अधिवेशन 4 और 5 जनवरी 2025 को निम्स विश्वविद्यालय, चंदवाजी में आयोजित किया गया। अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए शिक्षाधिकारियों ने भाग लिया।

मनीष कस्वां वर्तमान में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बदरासर के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे निदेशालय में सहायक निदेशक (कार्मिक) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अनूठी कार्यशैली और विद्यालय विकास के लिए समर्पण ने उन्हें प्रदेशभर में एक लोकप्रिय शिक्षाविद बना दिया है। विभिन्न विद्यालयों में अपने योगदान से उन्होंने शिक्षाधिकारियों और शिक्षकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है।

कस्वां के निर्वाचन पर बीकानेर जिले से अधिवेशन में भाग लेने गए शिक्षा अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इसे जिले के लिए गर्व का क्षण बताया और मनीष कस्वां के नेतृत्व में रेसा की नई ऊंचाइयों की कामना की।

रेसा के इस दो दिवसीय अधिवेशन में राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां, जमवारामगढ़ के विधायक श्री महेंद्र पाल मीणा और पूर्व विधायक श्री शुभकरण चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इन अतिथियों ने शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों को साझा किया और रेसा के योगदान की सराहना की।

अधिवेशन में शिक्षा सेवा परिषद के उद्देश्यों और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई। शिक्षाधिकारियों ने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और शिक्षकों के हितों के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।