Skip to main content

लंदन में लगेगी शाहरुख खान व काजोल को कांसे की प्रतिमा, बॉलीवुड के लिए ये सम्मान की बात, डीडीएलजे की सफलता पर होगा ये

RNE Network.

लंदन के मशहूर लीसेस्टर स्क्वायर में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान और काजोल की कांस्य प्रतिमा लगाई जायेगी।यह प्रतिमा 1965 की सुपरहिट फिल्म ‘ दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ‘ ( डीडीएलजे ) के एक प्रसिद्ध सीन पर आधारित होगी। यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म को ‘ सीन्स इन द स्क्वायर ‘ मूवी ट्रेल में शामिल किया जा रहा है।यह प्रतिमा लीसेस्टर स्क्वायर के ईस्टर्न टैरेस पर ओडियन सिनेमा के बाहर लगाई जाएगी। इसे फिल्म की 30 वीं सालगिरह 20 अक्टूबर 2025 से पहले स्थापित किया जायेगा। यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने इस पर खुशी जाहिर की है।