Skip to main content
बीकानेर: देवर-भाभी डूबे, मौत

Bikaner में देवर-भाभी की साथ डूबने से मौत, परिजनों ने बताई यह वजह!

RNE Bikaner.

बीकानेर में एक महिला और युवक के एक साथ डूबने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दोनों मृतक रिश्ते में देवर-भाभी थे। पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि भाभी डूब रही थी उसे बचाने गया देवर भी साथ डूब गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।

bikanerपुलिस से मिली रिपोर्ट के अनुसार शहर से बीकानेर शहर से सटते बदरासर गांव में 36 वर्षीय पूनम कंवर पत्नी कालू सिंह और 27 साल के बीरबलसिंह पुत्र शैतानसिंह की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में रामसिंह पुत्र शैतानसिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी भाभी बकरियों को पानी पिलाने के लिए डिग्गी में नीचे उतरी। उसका पैर फिसला और डूबने लगी। बचाने के लिये भाई बीरबलसिंह पुत्र शैतानसिंह भी डिग्गी में उतरा। दोनों डिग्गी में डूब गये और मृत्यु हो गई।