Skip to main content

जैसलमेर में बॉर्डर पर 22 जनवरी से बीएसएफ का हाईअलर्ट, सरहद पर चलेगा ऑपरेशन सर्द हवा

RNE Network

सर्दी आते ही सीमाओं पर सतर्कता बढ़ जाती है। जैसलमेर में भारतीय सीमा पाक से सटी है तो यहां दोनों तरफ गतिविधियां ज्यादा बढ़ जाती है। पाक की तरफ भी सीमा पर हलचल सर्दी में तेज हो जाती है। भारतीय सीमा पर भी बीएसएफ सतर्क हो जाती है।

जैसलमेर में 22 जनवरी यानी कल से सरहद पर बीएसएफ का हाईअलर्ट रहेगा। सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा चलेगा। इस दौरान आधुनिक हथियारों के साथ सरहद पर 24 घन्टे बीएसएफ का पेहरा रहेगा। 22 से 29 जनवरी तक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का हाई अलर्ट है। जवानों के साथ अधिकारी भी सीमा का रुख करेंगे। नापाक नजरों पर निगरानी के लिए सुरक्षा पहरा बढ़ाया है।