Skip to main content

BSF School : राज्य ने तीन बीघा जमीन दी, केन्द्र समग्र शिक्षा से भवन का पैसा देगा

  • गौरवशाली इतिहास याद रखने के साथ आधुनिक तकनीक सीखने की क्षमता विकसित करें विद्यार्थी- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री
  • विद्यार्थियों का हित राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि: श्री दिलावर

RNE Bikaner.

बीकानेर में जिस सरकारी स्कूल के अध्यापक को हाल ही राष्ट्रपति अवार्ड मिला है उस स्कूल में शनिवार को केन्द्र के शिक्षामंत्री जयंत चौधरी और राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर दोनों एक कार्यक्रम में पहुंचे। अवार्ड मिलने की खुशी जताई, बधाई दी। इसके साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने इस स्कूल के लिए तीन बीघा जमीन अलॉट की है। केन्द्र की ओर से समग्र शिक्षा के प्रस्तावों पर निर्णय लेकर भवन के लिए पैसा उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री जयंत चौधरी : 

यह जानकारी शनिवार को बीकानेर बीएसएफ़ स्कूल में हुए उस कार्यक्रम में सामने आई जिसमें केंद्र और राज्य दोनों के शिक्षा मंत्री मौजूद थे। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री जयंत चौधरी ने कहा, इस विद्यालय के हुकुमचंद चौधरी को राष्ट्रपति अवार्ड मिलना जिले के लिए गर्व का विषय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षक, समय की आवश्यकता के अनुरूप तकनीक सीखने की क्षमता रखने वाले संवेदनशील बच्चे को तैयार करें। देशभर में स्कूली शिक्षा में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर उन्नत और गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस विद्यालय के स्थायी भवन के लिए तीन बीघा जमीन आवंटित की गई है। समग्र शिक्षा के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई कर विद्यालय भवन निर्माण करवाया जाएगा। चौधरी ने पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी को दो बार भारत के प्रतिनिधित्व करने की बधाई दी।

दिलावर बोले शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं :

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।‌ उन्होंने बताया कि ‌इस विद्यालय के भूमि आवंटन की एनओसी दे दी गई है। जल्द आदेश जारी कर दिए जाएंगे। दिलावर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो, इसके लिए शिक्षकों को विद्यालयों में पूरा समय देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिक्षकों को कक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।‌

शिक्षा का स्तर सुधरे इसके लिए आनलाइन प्रवेशोत्सव, एक करोड़ 33 लाख बच्चों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार, सघन पौधारोपण जैसे नवाचार किए गए हैं। इसी प्रकार 75 लाख बच्चों का शाला स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।

इस मौके पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास, विधायक सुभाष गर्ग, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी,

प्राचार्य किरण राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।