Skip to main content

चैम्पियन्स ट्राफी में बुमराह बाहर, हर्षित राणा को मिला मौका, यशस्वी जायसवाल, सिराज व दुबे रिजर्व खिलाड़ियों में

RNE Network

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैम्पियन्स ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवर नहीं कर सके। ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है।

इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे। बीसीसीआई ने मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को रिजर्व के तौर पर रखा है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद से वे कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये है टीम:

रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल ( उप कप्तान ), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविन्द्र जडेजा व वरुण चक्रवर्ती।