Skip to main content

RAJASTHAN : झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी विधानसभा क्षेत्रों के लिए कांग्रेस ने चार-चार सदस्य की कमेटी बनाई

RNE, NETWORK .

राजस्थान में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव होने हैं। पांच विधायकों के सांसद चुन लिये जाने से खाली हुई इन सीटों पर कांग्रेस ने जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। पार्टी ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चार-चार सदस्यों की कमेटी गठित की है। प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने रविवार को झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चार-चार सदस्यों की कमेटी गठित की है।

जानिये किस विधानसभा की कमेटी में कौन-कौन :

  • झुंझुनूं : सांसद बृजेन्द्रसिंह ओला, प्रभारी महासचिव रामसिंह कस्वां, जिलाध्यक्ष दिनेश सूंडा, विधायक मनोज मेघवाल।
  • दौसा : सांसद मुरारीलाल मीणा, महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, विधायक रफीक खान।
  • देवली-उनियारा : सांसद हरीश मीणा, प्रभारी महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, विधायक विकास चौधरी।
  • खींवसर : जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, विधायक डूंगरराम गेदर, सेवादल के हेमसिंह शेखावत, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी।
  • चौरासी : प्रभारी उपाध्यक्ष रतन देवासी, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, विधायक पुष्करलाल डांगी, पूर्व विधायक रामलाल मीणा।