
Bikaner : भाजपा संभाग कार्यालय में मंत्री सुमित गोदारा की जन सुनवाई 14 मई को
RNE Bikaner.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों के साथ ही खुद के जिलों मेँ भी लगातार लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करने को कहा है।
इसके लिए बाकायदा भाजपा कार्यालय में बैठकर मंत्री आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। भाजपा के मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि इसी कड़ी मेँ बीकानेर शहर में 14 मई, बुधवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामलात केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा संभाग कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे।
मंत्री सुमित गोदारा ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार बीकानेर शहर में भाजपा संभाग कार्यालय में 14 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया है।
इसमें आमजन की समस्याओं को सुना जाएगा और संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण किया जाएगा गोदारा ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस के मॉडल में जनसेवा सर्वोपरि है राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनना और उसका समाधान सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।