Skip to main content

15 नवम्बर से शुरू होगा जांच अभियान, गुणवत्ता की शिकायतों के कारण जांच

  • 15 नवम्बर से शुरू होगा जांच अभियान, गुणवत्ता की शिकायतों के कारण जांच

RNE, NETWORK.

प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में चल रही 929 अन्नपूर्णा रसोइयों की सरकार आकस्मिक जांच करेगी। आकस्मिक जांच का ये अभियान 15 नवम्बर से एक साथ शुरू किया जायेगा।

इन रसोइयों में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के कारण पंचायती राज विभाग ने अधिकारियों को सघन व आकस्मिक जांच का अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

जांच में श्रीअन्नपूर्णा रसोइयों में भोजन की गुणवत्ता, सफाई और आगंतुकों को अन्य सुविधाएं मिल रही है या नहीं, इसकी जांच की जायेगी। इसके लिए सभी ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग टीमें निरीक्षण करेगी। राज्य के सभी जिलों में ये रसोईया संचालित हो रही है।