
दो भर्तियों की प्रविष्टियों में संशोधन का काम कर सकते हैं अभ्यर्थी, संशोधन का यह अवसर केवल 13 मार्च तक है अभ्यर्थियों को
RNE Network
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक व पुस्तकालयाध्यक्ष प्रतियोगिता परीक्षा – 2024 की प्रविष्टियों में अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर दिया है ताकि वे कोई गलती आवेदन के समय रह गयी हो तो उसे दुरस्त कर सके।जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष परीक्षा – 2024 के लिए आवेदन किया है वे अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 तक नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग सचिव के अनुसार ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।