
अभ्यर्थी 9 तक वापस ले सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, डिप्टी कमांडेंट भर्ती में आरपीएससी ने किया है ये निर्णय
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने डिप्टी कमांडेंट ( गृह रक्षा विभाग ) भर्ती – 2025 के तहत वांछित योग्यता न होने पर भी फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन वापस लेने का अवसर दिया है।
ऐसे अभ्यर्थी 9 मई तक ऑनलाइन आवेदन वापस ले सकेंगे। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवा निवृत्ति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म के साथ अपलोड करना जरुरी होगा।