Skip to main content

सुपर 8 का अपना अंतिम मुकाबला 24 रन से जीता भारत

  • भारत ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
  • सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिंड़त की तैयारी

RNE,SPORTS DESK

24 जून को भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय ओपनर विराट कोहली के 0 रन पर आऊट होने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 7 चौकों व 8 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली।
भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे(28), हार्दिक पांड्या (27*) व पंत(15) के योगदान से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्टार्क व स्टाइनिस को 2-2, हेजलवुड को 1 सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की जवाबी पारी में ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार 76 रन की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने 37, मैक्सवेल ने 20 टिम डेविड ने 15 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया 205 रन का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। भारत ने मैच 24 रन से जीत लिया।

भारत के गेंदबाज अर्शदीप को 3, कुलदीप यादव को 2, अक्षर पटेल व बुमराह को 1-1 सफलता मिली। इस मैच के दौरान कई मौकों पर भारत के फील्डर्स ने बेहद साधारण फील्डिंग प्रदर्शन किया। जो कि एक चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि 27 की शाम 8 बजे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

ऑस्ट्रेलिया इस मैच से पूर्व अफगानिस्तान से पराजित हो चुकी है और इस प्रकार टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

टूर्नामेंट का अंतिम सुपर 8 मैच अफगानिस्तान व बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 116 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच की विजेता टीम का मुकाबला 27 को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा।

आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से बाहर

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर T20WC के सेमीफाइनल में प्रवेश कर रचा इतिहास