Skip to main content

बाइक को टक्कर मार कुए में गिरी कार, बचाने उतरे शख्स सहित 10 की मौत

  • Car fell into a well, 10 died

RNE Madhyapradesh.

एक कार कुएं में गिर जाने और हादसे में 10 लोगों की मौत हो जाने की दर्दनाक खबर सामने आई है। मृतकों में एक वह शख्स भी शामिल है जो हादसे मंे पीड़ितों को बचाने कुएं में उतरा था।
घटना मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चाकरिया की चौपाटी पर एक कार, एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिर गई। कार में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।

दरअसल कार जब कुएं में गिरी तो उसमें से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस से दम घुटने से कार में सवार महिला-पुरुष तड़पने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक स्‍थानीय युवक कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदा, लेकिन गैस रिसाव की वजह से उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई।

हादसे के बाद क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। एक महिला, एक छोटी बच्‍ची व एक किशोर को जिंदा हालत में जिला अस्‍पताल भेजा गया है,जहां तीनों का उपचार जारी है। इतना ही नहीं कार ने जिस बाइक सवार बुजुर्ग को टक्‍कर मारी उसकी भी मौत हो गई।