छत्तरगढ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज
आरएनई,बीकानेर।
जिले में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां शहरी क्षेत्र में मकान में सेंधमारी हो रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी और खेत में रखा सामान चोरी हो रहा है। चोर अलग-अलग दो वारदातों को अंजाम देते बकरियां व कांटेदार तार के बंडल चोरी कर लिये। छत्तरगढ थाना क्षेत्र के चक एक डीएलएसएम से 25 जनवरी की रात को बकरियां चोरी हो गई। इस संबंध में दामोलाई निवासी धन्नाराम पुत्र दानाराम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवायी है। जिसमें बताया कि 25 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर से 15 बकरियां चोरी कर ली। दूसरी ओर पांचू थाना क्षेत्र के 28 फरवरी की रात को भोमिया जी की ओरण सारुण्डा से कांटेदार तार के तीन बंडल चोरी हो गए। इस संबंध में टेक्निशियन लिखमाराम ने सारुण्डा निवासी भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लिखमाराम ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी भंवरलाल उसकी कांटेदार तार के तीन बंडल चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गौरतलब है 2 दिन पूर्व देशनोक थाना क्षेत्र में खेत में रखें पानी के बारे में अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।