Skip to main content

सीबीएसई , डिजिटल लॉकर में माइग्रेशन और अंक तालिका, 10 वीं व 12 वीं के छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

RNE Network

सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं के परिणाम, विद्यार्थियों की अंकतालिका और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में भेजेगा। इससे स्कूल व विद्यार्थियों की परेशानियां कम होगी। विद्यार्थी आधार नम्बर, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से लॉकर का इस्तेमाल कर सकेंगे।


सीबीएसई ने साल 2004 से 2024 तक के 10 वी और 12 वीं के 15 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों के डिजिटल लॉकर उपलब्ध है, इनमें इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के पासिंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट व अंकतालिकाएं डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध है।साल 2025 में 42 लाख से ज्यादा विद्यार्थी 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाएं दे रहे हैं। इनकी अंकतालिकाएं, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज डिजिटल लॉकर में मुहैया कराए जाएंगे।