Skip to main content

Champions Trophy 2025 : भारत ने कंगारूओं को 4 विकेट से हराया, साउथ अफ्रीका या न्यूज़ीलैंड से होगी फाइनल में भिड़ंत

RNE Sports.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 49.3 ओवरों में 264 रनों पर ऑल आउट हो गये। जवाब में, भारतीय टीम ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में कूपर कॉनॉली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाए और मार्नस लाबुशेन (29) तथा एलेक्स केरी (61) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। केरी की 57 गेंदों में 61 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा (2/40) और वरुण चक्रवर्ती (2/49) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही। विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत की जीत की नींव पड़ी। हार्दिक पांड्या (28) और केएल राहुल (नाबाद 42) ने अंत में तेजी से रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

भारत की गेंदबाजी

  • मोहम्मद शमी : शमी ने 10 ओवरों में 48 रन देकर स्टीवन स्मिथ सहित कुल 3 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी को रोकने में मदद मिली।
  • रवींद्र जडेजा : जडेजा ने 08 ओवरों में 40 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे रन गति को नियंत्रित किया जा सका।
  • अक्षर पटेल : अक्षर ने 8 ओवर में 43 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
  • हार्दिक पांड्या : पांड्या ने 5.3 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया।
  • वरुण चक्रवर्ती : वरुण ने 10 ओवर में 49 रन देते हुए ट्रैविस हेड सहित 2 महत्वपूर्ण विकट लेकर विपक्षी टीम के रनों पर ब्रेक लगाया।
  • कुलदीप यादव : कुलदीप ने 8 ओवर में 40 रन देते हुए ऑस्ट्रेलिया के रनों की गति को धीमा किया।

भारत की बल्लेबाजी

  • शुभमन गिल : गिल ने 11 गेंदों में मात्र 8 रन बनाए और आउट हो गये।
  • रोहित शर्मा : कप्तान रोहित ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए, टीम को अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन वे लंबी पारी नहीं खेल सके और दो बार आउट होते-होते बचने के बाद आखिरकार आउट हो गए।
  • विराट कोहली : कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे टीम को आवश्यक स्थिरता मिली। रनों की गति बढ़ाने के प्रयास में अपनी शतक से मात्र 16 रनों से चूके कोहली।

  • श्रेयस अय्यर : अय्यर ने कोहली के साथ महत्वपूर्ण 91 रनों की साझेदारी बनाते हुए 62 गेंदों में 45 रन बनाए।
  • अक्षर पटेल : अक्षर ने विराट कोहली के साथ खेलते हुए 30 गेंदों में 27 रन बनाए जिससे मध्य क्रम को मजबूती मिली।
  • केएल राहुल : राहुल ने नाबाद 34 गेंदों में 42 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को एक शानदार छक्के के साथ जीत दिलाई।
  • हार्दिक पांड्या : पांड्या ने 24 गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए 28 रन बनाए और टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए।

कोहली ने अपनी पारी के दौरान वनडे चेज़ में 8,000 रन पूरे किए, जो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं।

भारत ने 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत हासिल की।

इस जीत के साथ, भारत ने फाइनल में प्रवेश किया है, जहां उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।