Skip to main content

चैम्पियन्स ट्रॉफी आज से, भारत की नजर खिताब जीतने पर, 12 साल बाद भारत चाहता है कि फिर से खिताब जीते

RNE Network

चैम्पियन्स ट्रॉफी की शुरुआत आज से हो रही है। 8 साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मोड पर होगा। मुकाबले पाकिस्तान व दुबई में खेले जायेंगे।

भारत ने चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा से इंकार कर दिया था, जो टूर्नामेंट का मेजबान है। आइसीसी ने भारत के मुकाबले दुबई में कराने का फैसला किया। भारत ने आखिरी बार 2013 मे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियन्स ट्रॉफी का खिताब जीता था। अब 12 साल बाद उसकी नजरें फिर यह खिताब अपने नाम करने पर होगी।