Chandigarh : एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मरने वाली CISF महिला जवान हिरासत में
RNE Network, Chandigarh.
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर देशभर की सुर्खियों में आई सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बोर्डिंग के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान ने थप्पड़ मारा। आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद कंगना रनौत दिल्ली आ रही थी। इसी दौरान CISF की महिला जवान ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारा। यह महिला जवान किसानों पर दिए गए कंगना से बयान से नाराज थी।
कंगना ने यूं बताई आपबीती :
कंगना रनौत ने खुद एक वीडियो जारी कर इस हादसे की पुष्टि की हैं। कंगना ने बताया है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक के बाद निकलने लगी और दूसरे केबिन में गई तो वहां महिला सुरक्षाकर्मी ने चेहरे पर मारा। गालियां दीं। मैंने उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया तो वह बोली, मैं किसानों के आंदोलन को सपोर्ट करती हूँ।
रनौत बोली, पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है :
कंगना ने कहा हालांकि मैं सुरक्षित हूँ लेकिन चिंता इस बात पर कि पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।
इस महिला जवान ने, इस वक्त मारा थप्पड़ :
सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही हैं। सिक्योरिटी चेक के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी। एलसीटी कुलविंदर कौर सीआईएसएफ यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस पूरी घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।