राजू ठेहट हत्याकांड : पांच शूटर सहित कुल 27 आरोपियों पर 18 महीने बाद कोर्ट ने लगाया चार्ज
आरएनई,स्टेट ब्यूरो।
सूबे के चर्चित राजू ठेहठ हत्याकांड में आज बीकानेर के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और कमल डेलू सहित 29 आरोपियों में से 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया है। यह चार्ज जिला और सत्र न्यायाधीश की अदालत ने लगाया है। कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनमे 5 शूटर भी शामिल हैं जिन्होंने 3 दिसंबर 2022 को गैंगस्टर राजू ठेहठ ओर ताराचंद की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इनका चार्जफ्रेम पेंडिंग
जानकारी के अनुसार अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी के अन्य जेल में होने के कारण दोनों पर चार्ज नहीं लगाया जा सका। दोनों आरोपी के उपस्थित नहीं होने के कारण उनका चार्जफ्रेम पेंडिंग रखा गया है. ऐसे में इन दोनों आरोपियों पर 8 मई को चार्ज लगाया जाएगा।
इन पर कोर्ट ने लगाया चार्ज
कोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिन शूटर और आरोपियों पर चार्ज लगा है, उसमें से हत्याकांड में शामिल शूटर मनीष उर्फ बचिया, विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरडा, जतिन वर्मा उर्फ जोनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान है। यह आरोपी मामले में शूटर थे। जिन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।
इनके अलावा आरोपी राकेश मीणा, शक्ति सिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खिंदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक ईशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केडी, सरजीत सिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुदा व सरजीत बिश्नोई पर भी चार्ज लगाया गया है। इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपी नाबालिग है।