ओंकारसिंह लखावत ने दिया आदेश : बीकानेर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान गनी पार्टी से निष्कासित
- गनी बोले, मैंने कुछ गलत नहीं कहा, पार्टी का सच्चा सिपाही
RNE,BIKANER .
भारतीय जनता पार्टी ने अपने बीकानेर के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष उस्मान गनी को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने यह आदेश जारी किया है। आरोप है कि गनी ने पार्टी की छवि को धूमिल करने वाला बयान दिया है। ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में लखावत के कार्यालय ने इस आदेश की पुष्टि की है।
आदेश में कहा गया है कि गनी को पार्टी का अनुशान भंग करने के आरोप में निष्कासित किया जाता है। कहा जाता है कि उस्मान गनी ने मीडिया में ऐसा बयान दिया जो भाजपा की छवि को धूमिल करने के प्रयास के रूप में देखा जरा है। इसे भाजपा ने अनुशासन भंग मानते हुए निष्कासित किया है।
मामला यह है: प्रधानमंत्री के भाषण पर गनी ने जताई आपत्ति :
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में अपनी चुनावी सभा के दौरान मुसलमानों पर टिप्पणी की थी। गनी ने कौम पर प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी को उचित नहीं माना। इस संबंध में मीडिया में एक बयान भी दिया।
उस्मान गनी बोले, मैंने कुछ गलत नहीं कहा :
‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में उस्मान गनी ने कहा, मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। लगभग 15 सालें से जुड़ा हूं। पहले उपाध्यक्ष था, अब अध्यक्ष हूं। प्रधानमंत्री ने जब भाषण में मुसलमानों पर बात की तो मुझसे मीडिया वाले ने सवाल किया था। मैंने कह दिया, कौम पर की गई यह टिप्पणी ठीक नहीं है।
हम पार्टी के सिपाही होने के नाते अल्पसंख्यक समाज में भी वोट मांगने जाते हैं। ऐसे में हमें हर आदमी से इस सवाल का सामना करना पड़ता है। हालांकि मुझे अभी निष्कासन का कोई आदेश नहीं मिला है। मीडिया से ही जानकारी सामने आई है।