नवनियुक्त पदाधिकारियों को मालाएं पहनाकर किया स्वागत
RNE Bikaner.
वाल्मीकी यूथ क्लब के वार्ड नंबर 71 के कार्यालय में बीकानेर शहर कार्यकारिणी विस्तार के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि समाज को अशिक्षा के साथ-साथ रूढ़िवादिता, नशाखोरी और अंधविश्वास को दूर करना होगा।
इसके लिए वाल्मीकि यूथ क्लब द्वारा बीकानेर वाल्मीकि समाज की बस्तियों में घर-घर जाकर समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा जो वंचित है। प्रदेश महासचिव सुनिल चांवरिया ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद समाज आगे बढ़ेगी।
कार्यकारिणी में संगठन महासचिव, 3 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 3 सचिव, कोषाध्यक्ष, और मीडिया प्रभारी के पद घोषित किए गए सभी पधारे हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को वाल्मीकि यूथ क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राहुल जादुसंगत ने सभी साथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान किया।
शहर अध्यक्ष साजन कुमार जावा ने बताया इस बैठक में, प्रदेश महासचिव सुनिल चांवरिया, संगठन महासचिव तरुण पंडित, उपाध्यक्ष राहुल बिंवाल, उपाध्यक्ष विजय पंडित, महासचिव राकेश पंडित, सचिव देव चांवरिया, रमेश बारासा, सुरेंद्र कंडरा, रविंद्र पंडित, अजय बारासा, तुलसीराम चांवरिया, अजय सरवटे, सोनू बारासा, सौहार्द वाल्मीकि, जादुसंगत आदि बैठक में मौजूद रहे।