Skip to main content

पीएम मोदी के बयान से किसी तरह की कटुता को बढ़ावा नहीं मिलता : चुनाव आयोग

RNE, NATIONAL BUREAU .

पीएम मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मामले में चुनाव आयोग का पहला फैसला आ गया है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग का मानना है कि यूपी की पीलीभीत वाली रैली में राम मंदिर और करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

इस मामले में पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीन चिट मिल गई है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र कर रहे थे और उनके बयान से किसी तरह की कटुता को बढ़ावा नहीं मिलता।

यहां बताना जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीलीभीत की रैली में राम मंदिर निर्माण और करतापुर कोरिडोर के घटनाक्रम का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पीलीभीत की रैली में राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला किया था।