12 जिलों के सीएमएचओ बदले, डॉ. पुखराज साद बीकानेर CMHO
RNE Bikaner .
स्वास्थ्य विभाग में चिर प्रतीक्षित तबादला सूची जारी हुई है। 25 स्वास्थ्य अधिकारियों की तबादला सूची के जरिये 12 जिलों में सीएमएचओ बदल दिए। बीकानेर में डॉक्टर पुखराज साद को सीएमएचओ बनाया गया है। जुगल किशोर सैनी नागौर के सीएमएचओ रहेंगे। कई जिलों में बीसीएमओ, पीएमओ भी बदले गए हैं।
लिस्ट में देखिए कौन, कहां :