
Cold Blooded Murder : चोरों ने चांदी की पायल के लिए 50 वर्षीय महिला का मर्डर किया, दोनों पैर काट कर डिग्गी में फेंके
RNE, NETWORK.
राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक 50 वर्षीय महिला का बेरहमी से कत्ल करने का मामला सामने आया है। इस घटना से सवाई माधोपुर जिले के जाहिरा गांव में भय और गुस्से का मिश्रित माहौल पैदा हो गया है। दरअसल 50 वर्षीय उर्मिला मीणा अपने खेत में लकड़ी काटने निकली और सुबह 11 बजे तक घर नहीं लौटी। इस वजह से गांववालें उर्मिला को खोजने निकल पड़े।
जब खेत में जाके उर्मिला को खोजा तो सभी के दिल दहल गए। उर्मिला का गला कटा हुआ था और उसके दोनों पैर कटे हुए थे। जब गांववालों ने आस पास तलाशा किया तब देखा कि उर्मिला के दोनों पैर पानी की डिग्गी में पड़े हुए थे। उसके पैरों से 2 किलो की चांदी की पायल गायब थी। गांववालें को समझ आगया की उर्मिला का बेरहमी से कत्ल हुआ है। इस घटना से लोगों के भीतर गुस्सा फटा।
उन्होंने बामनवास पुलिस स्टेशन में अधिकारियों को तुरंत सूचित किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वालें घटनास्थल पर पहुंचे। स्तिथि को देखते हुए गांववालों के भीतर आक्रोश बढ़ गया और वह उर्मिला के मृत शरीर को रास्ते के बीचों बीच रखकर हत्यारों को तुरंत गिरफ़्तार करने की मांग पर अड़ गए।
पुलिस अधिक्षक और बामनवास पुलिस स्टेशन अधिकारी के हस्तक्षेप के बावजूद गाँववालें टस से मस नहीं हुए और न्याय की मांग करते रहे। रवि दोपहर से ही सभी धरना पर बैठे हुए है। गांववालों की मांग है कि जब तक हत्यारों को पकड़ नहीं लिया जाता तब तक वह धरना खत्म नही करेंगे। इसी वजह से अभी तक महिला के शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले में पूरी तरह से एक्टिव होकर जांच में जुट गई है। हालांकि की अभी तक पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा है।