Skip to main content

मौसम : ठंडी हवा व बादलों ने किया सोमवार का स्वागत, रात ठंडी रही, नौतपा गया

  • नौतपा के आखिरी दिन पारे पर लगा ब्रेक 
  • कई जिलों में चली आंधी, बारिश से राहत मिली
  • अधिकतर जिलों में तापमान 45 से नीचे रहा

आरएनई, बीकानेर

बीकानेर में ठंडी हवाओं और हल्के बादलों ने सोमवार का स्वागत किया। सुबह का मौसम बहुत सुहावना था। इसी वजह आज सड़कों पर चहल पहल अधिक थी और मॉर्निंग वॉक करने वालों में बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं की संख्या अधिक थी। रात ठंडी थी जिसका असर सुबह भी रहा। कल नौतपा का आखिरी दिन था जिसमें आंधी और बारिश ने पारे पर जोरदार ब्रेक लगाया।

अधिकतर जिलों में पारा 45 से कम
नौतपा के अंतिम दिन राज्य के अधिकतर जिलों में पारा 45 डिग्री से कम रहा, जिससे लोगों को राहत मिली। आंधी और बारिश भी कई जिलों में रही जिससे हीटवेव से राहत मिली। रविवार को सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 45.6 डिग्री दर्ज हुआ। 16 शहरों में तापमान 42 डिग्री से भी कम रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान
श्रीगंगानगर – 45.6 डिग्री
बीकानेर – 44.6 डिग्री
धौलपुर – 44 डिग्री
करौली – 43.8 डिग्री
चूरू- 43.6 डिग्री
कोटा – 43 .4 डिग्री

कल कई जगह हुई बारिश
पिछले 23 घन्टे में पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश चूरू के राजगढ़ में 11 मिमी व पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई। दोपहर बाद बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी – बारिश का दौर चला।

आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में मौसम शुष्क रहेगा। लू का असर नहीं रहेगा। कल दिन का अधिकतम तापमान 44.6 व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रहा। रात ठंडी रही।