दोनों परिवार चाहकर भी अपनी-अपनी पार्टियों को वोट नहीं दे सकेंगे
RNE, NATIONAL BUREAU .
इस बार बड़े राजनीतिक घरानों को लेकर एक रोचक बात सामने आई है। जिसे देखकर सभी विस्मित है। वो रोचक बात ये है कि गांधी परिवार इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट नहीं करेगा। ठीक इसी तरह मुंबई में उद्धव ठाकरे का परिवार भी शिव सेना को वोट नहीं डालेगा।
ये दोनों परिवार चाहकर भी अपनी अपनी पार्टियों को वोट नहीं दे सकेंगे। दरअसल दिल्ली में गांधी परिवार जहां रहता है, वहां आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ रहा है। दिल्ली में कांग्रेस व आप का गठबंधन है। गांधी परिवार जिस सीट पर वोटिंग करता है वो आप के हिस्से में आई है। इसलिए गांधी परिवार आप उम्मीदवार को वोट देगा।
ठीक इसी तरह मुंबई में जिस सीट पर उद्धव ठाकरे परिवार मतदाता है, उस सीट पर महाअगाडी गठबंधन से कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।
ये सीट समझौते में उसे मिली है। इसी कारण ठाकरे परिवार इस बार शिव सेना को नहीं कांग्रेस को वोट करेगा। राजनीति में भी कई बार कितनी रोचक स्थिति बन जाती है।