आप की मुश्किलें बढ़ा रही है कांग्रेस, अब तक 48 उम्मीदवार तय
RNE Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव की भले ही अभी तक चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित नहीं की मगर यहां राजनीति चरम पर है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली सीट पर संदीप दीक्षित को उतारने के बाद अब कांग्रेस ने सीएम आतिशी के सामने अलका लांबा को उतार दिया है। कांग्रेस लगातार आप की मुश्किलें बढ़ा रही है।
दिल्ली विधानसभा की सीट कालकाजी पर आप पहले ही आतिशी को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, कल कांग्रेस ने यहां से फायर ब्रांड नेता व महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लाम्बा पहले केजरीवाल के साथ थी मगर बाद में आप छोड़ दी। कल के सी वेणुगोपाल ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की।
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक अपनी 3 सूचियों में 48 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। नाम की घोषणा के बाद अलका लांबा ने कहा कि मैं चौथा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हूं।