गहलोत पुत्र वैभव की जालौर सीट पर सक्रिय रहे, गहलोत के इलाके से कांग्रेस पिछड़ी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विधानसभा सीट सरदारपुरा पर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा को हार मिली। वो भी बड़े अंतर से। लोकसभा चुनाव में गहलोत अपने पुत्र वैभव के लिए जालौर सीट पर सक्रिय थे, इसे बड़ी वजह माना जा रहा है। सरदारपुरा से गहलोत ने विधानसभा चुनाव 26396 वोटों से जीता था मगर लोकसभा चुनाव में यहां से भाजपा के गजेंद्र सिंह 15181 वोटों से आगे रहे।
वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट 53193 वोटों से जीती थी मगर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह यहां से 72160 से आगे रहे। टोंक सीट सचिन पायलट ने 29475 वोटों से जीती मगर इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार यहां से 4524 वोटों की बढ़त ही ले पाये। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ सीट 18970 वोट से जीती, इस चुनाव में अमराराम यहां से 13165 वोट की बढ़त ले पाये।