कांग्रेस आज से शुरू करेगी दिल्ली में अपनी गारंटियों की घोषणा, आज होगी पहली गारंटी की घोषणा, बड़े नेता करेंगे ये काम
RNE Network
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपना गारंटी कार्ड जारी करेगी। पार्टी हर दिन एक गारंटी की घोषणा करेगी, जिसकी शुरुआत आज से होगी। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक भी दिल्ली के चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
इसके बाद भी आप, कांग्रेस व भाजपा ने अपना चुनावी अभियान आरम्भ कर दिया है। अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर चुके हैं। अरविंद केजरीवाल व उनके उम्मीदवार जन सम्पर्क में भी लग गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी पिछले 3 दिन में 2 सभाएं कर चुके हैं। भाजपा के घोषित उम्मीदवार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार भी जनसंपर्क में जुटे हैं।
कांग्रेस आज अपनी पहली गारंटी की घोषणा करेगी। ये घोषणा कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेवन्त रेड्डी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, अशोक गहलोत, अजय माकन आदि के जिम्मे यह घोषणाएं है। घोषणा के समय दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष व प्रभारी काजी निजामुदीन भी उपस्थित रहेंगे।