महासचिव व प्रदेश प्रभारी भी उपस्थित, डोटासरा व रंधावा भी बैठक में
RNE, NETWORK.
दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की महबैठक आरम्भ हो गई है। इस बैठक में सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी शामिल है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ये बैठक ले रहे हैं। बैठक में संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, अजय माकन भी उपस्थित है।
राहुल व खड़गे सभी राज्यों के अध्यक्षों व प्रभारियों से संगठनात्मक रिपोर्ट ले रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद संगठन के स्तर पर हुए कार्यों की विगत ली जा रही है।
इसके अलावा राज्यों के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दल की क्या भूमिका रही, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बैठक में ये जाना जा रहा है कि संगठन ने जन मुद्धों पर कितने आंदोलन किये।
अग्रिम संगठनों के रिपोर्ट भी पीसीसी चीफ से ली जा रही है। पार्टी संगठन से ये भी जाना जा रहा है कि कौन नेता व पदाधिकारी निष्क्रिय हैं या फिर किनका झुकाव भाजपा की तरफ है। ये रिपोर्ट अलग से लाने का कहा गया था।
बदलाव के संकेत
इस महबैठक से ये संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी कमोबेश हर राज्य में संगठन के स्तर पर कई बदलाव करेगी। इसी वजह से तीन स्तर पर रिपोर्ट ली गई है। लोकसभा चुनाव लड़े उम्मीदवारों, उस क्षेत्र के प्रभारी नेता व प्रदेश संगठन से रिपोर्ट ली गई है।
4 राज्यों के नेताओं से अलग चर्चा
राहुल व खड़गे महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड व जम्मू कश्मीर के अध्यक्षों व प्रभारियों से अलग से भी चर्चा करेंगे। इन 4 राज्यों में शीघ्र ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उसकी रणनीति पर विचार होगा।
राज्य से डोटासरा, सचिन, रंधावा बैठक में
कांग्रेस की इस महबैठक मे राजस्थान से पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा बैठक में शामिल है। वहीं सचिन पायलट महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी के नाते बैठक में शामिल है।