Skip to main content

कांग्रेस का आरोप उनके विरोधियों ने भ्रम फैलाने के लिए पोस्टर लगाये

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की गांधी परिवार की परंपरागत सीटों अमेठी व रायबरेली को लेकर कांग्रेस ने अभी तक सस्पेंस बनाये रखा है। इन सीटों के लिए पार्टी ने अभी तक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं। पिछली बार अमेठी से राहुल गांधी चुनाव लड़े थे मगर स्मृति ईरानी से चुनाव हार गये थे।

रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ी थी और चुनाव जीती थी। मगर इस बार वे लोकसभा चुनाव स्वास्थ्य कारणों से नहीं लड़ रही है। राजस्थान से वे राज्यसभा के लिए पहले ही निर्वाचित हो चुकी है।

अमेठी सीट को लेकर राजनीति हलके में ज्यादा चर्चा है। भाजपा ने यहां स्मृति ईरानी को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है, वे 29 को नामांकन भी दाखिल करेगी। कांग्रेस ने यहां उम्मीदवार को लेकर अभी तक सस्पेंस बना रखा है।

इसी बीच प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की उम्मीदवारी के समर्थन में अमेठी कांग्रेस कार्यालय सहित कई जगहों पर पोस्टर लगे देखे गये हैं। पुलिस इन्हें हटा रही है। कांग्रेस की स्थानीय इकाई का आरोप है कि उनके विरोधियों ने भ्रम फैलाने के लिए पोस्टर लगाये है।