सीएसआर योजना के तहत दोनों कार्यों पर कुल 30 लाख रूपये की राशि खर्च की गई
आरएनई,बीकानेर।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना की सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए माननीय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल की अनुशंसा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर बीकानेर मे एक कक्षा कक्ष का निर्माण कर विद्यालय को भेंट दी गई ।
इसी क्रम में सीएसआर योजना के तहत बीठनोक बीकानेर में भी एक लाइब्रेरी का निर्माण कर गांव को समर्पित किया गया। इस अवसर पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक टी. वंचीनाथन एवं उप मुख्य अभियंता अभिषेक शर्मा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर,
बीकानेर की संस्था प्रधान अर्चना गुप्ता, व्याख्याता पप्पू राम पंवार, प्रकाश चंद, महिराम डेलू, कृष्ण कुमार जैन, त्रिभुवन ओझा, संपतलाल जोशी, खुशबू टांक, महेंद्र कुमार पंवार ग्रामीण हनुमानमल गहलोत एवं जीतमल उपस्थित थे। उपरोक्त दोनों कार्यों पर कुल 30 लाख रूपये की राशि व्यय की गई।