Skip to main content

एईएन का कहना आपूर्ति नहीं हो रही, व्यवस्था सुधारने में जुटे है

RNE, KOLAYAT .

टेचरी फांटे से 132 व कोलायत 33 केवी से जुड़े गांवों में मंगलवार को दिनभर बिजली कि आँख मिचोली चलती रही। जिसके कारण उपभोक्ताओं को गर्मी के कारण काफ़ी परेशान होना पड़ा।

कोलायत के उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले दो दिनों से गांव में पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। हालात यह है कि औसतन प्रत्येक आधा घंटे में बिजली काटी जा रही है। कमोबेश यही स्थिति रात्री में बनी हुई है।

जिसके कारण दिनभर काम करने वाले ग्रामीणों, बच्चो व बुजुर्गो को रात्री में नींद लेने में भी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने विधायक अंशुमान सिंह भाटी से व्यवस्था सुधारने कि गुहार लगाई है।

वही इस संबंध में डिस्कॉम सहायक अभियंता हर्ष वैष्णव ने कहा कि पीछे से बिजली कि आपूर्ति पूरी नहीं हो रही है। जिसके कारण सप्लाई में दिक्क़त हो रही है। व्यवस्था सुधारने के प्रयास किए जा रहे है।