अभ्यर्थियों से फॉर्म में कोई कमी रह गई तो उसमें आज से करेक्शन कर सकते हैं
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों ने यदि अपने आवेदन में कोई चीज छोड़ दी है तो उसे करेक्ट करने का भी अवसर दिया गया है ताकि उनका आवेदन पूर्ण हो। आवेदन निरस्त न हो और वे इस परीक्षा में बैठ सकें।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तत्वावधान में यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 सत्र के लिए भरे गये आवेदन में अभ्यर्थी आज यानी मंगलवार से ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई थी। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने का काम अभ्यर्थी 21 से 23 मई तक ऑनलाइन कर सकेंगे।